home page

हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार के 13 अगस्त को ये रहे ताजा रेट

 | 
Here are the latest rates of Narma, Cotton, Mustard and Guar on August 13 in Sirsa Grain Market of Haryana
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी सिरसा में फसलों के ताजा रेट की आपको जानकारी दे रहे है। अनाज मंंडी में रविवार को अवकाश होने पर बोली नहीं हुईं। मंडी में उपज की सोमवार को बोली होगी। सिरसा अनाज मंडी में मंगलवार को 13 अगस्त 2024 को फसलें इस रेट से बिकी। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। अनाज मंडी में कपास और जौ के रेट में थोड़ी तेजी देखने को मिली।

मूंग 7270 रुपये प्रति क्विंटल 
गेहूं   बिका 2265-2525 प्रति क्विंटल प्राईवेट

नरमा का भाव 6800 रुपये प्रति क्विंटल 
कपास का भाव 6600 रुपये प्रति क्विंटल 
जौ का भाव 2020 रुपये  प्रति क्विंटल 

चना का रेट 7100 रुपये प्रति क्विंटल 
सरसों का रेट 5552 रुपये प्रति क्विंटल 
ग्वार का रेट 5050 रुपये