home page

मैकलोडगंज में ये हैं घूमने वाली जगह, सीडीएलयू के विद्यार्थी निकले शैक्षणिक भ्रमण पर

 | 
मैकलोडगंज में ये हैं घूमने वाली जगह
mahendra india news, new delhi

हिमाचल प्रदेश राज्य में धर्मशाला के पास स्थित मैकलोडगंज Mcleodganj एक प्रमुख हिल स्टेशन है। सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहुंचे। विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉक्टर राजेश और रवीना पीएचडी स्कॉलर के दिशा निर्देशन में डलहौजी खजुराहो बकालोलगंज और धर्मशाला का विद्यार्थी भ्रमण कर रहे। इससे पहले विश्वविद्यालय से विद्यार्थियों के जत्थे को शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मोनिका वर्मा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

सीडीएलयू के विद्यार्थी निकले शैक्षणिक भ्रमण पर
मैकलोडगंज एक प्रमुख हिल स्टेशन 
डा. राजेश कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य में धर्मशाला के पास स्थित मैकलोडगंज Mcleodganj एक प्रमुख हिल स्टेशन है, जो ट्रेकर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां की संस्कृति कुछ ब्रिटिश प्रभाव के साथ तिब्बती संस्कृति का सुंदर मिश्रण है। मैकलोडगंज को छोटे ल्हासा के रूप में भी जाना जाता है। मैकलोडगंज एक सुंदर शहर है जो तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के घर होने के लिए दुनिया भर में फेमस है, जो ऊपरी धर्मशाला के पास स्थित है। राजसी पहाड़ियों और हरियाली के बीच बसा मैकलोडगंज सांस्कृतिक रूप से एक प्रमुख तिब्बती प्रभाव से धन्य है, जिसका प्रमुख कारण यहां की तिब्बतियों की बस्तियां हैं।

सीडीएलयू के विद्यार्थी निकले शैक्षणिक भ्रमण पर

ये हैं देखने वाले स्थान 
डा. राजेश कुमार ने बताया कि भागसू फॉल्स मैकलोडगंज Mcleodganj के पास का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो धर्मशाला में स्थित है। यह पर्यटक स्थल हर वर्ष देश भर के उन पर्यटकों को आकर्षित करता है, जो एक प्रकृति प्रेमी हैं। जो भी पर्यटक एक शांति वाली जगह की तलाश कर रहे हैं और प्रकृति के अद्भुद नजारों को देखने चाहते हैं उनके लिए भागसू फॉल्स एक बहुत ही अच्छा स्थान है। भागसुन झरना मैकलोडगंज और धर्मशाला को जाने वाली सड़क पर स्थित है। 

WhatsApp Group Join Now

सीडीएलयू के विद्यार्थी निकले शैक्षणिक भ्रमण पर

नामग्याल मठ मैकलोडगंज
इसी के साथ यहां पर घूमने वाले स्थान की बात करें तो यहां पर नामग्याल मठ मैकलोडगंज का एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है, जो तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा का आवास स्थान है। नामग्याल मठ सबसे बड़ा तिब्बती मंदिर भी है जिसकी नींव 16 वीं शताब्दी में दूसरे दलाई लामा द्वारा रखी गई थी और इसे भिक्षुओं द्वारा धार्मिक मामलों में दलाई लामा की मदद करने के लिए स्थापित किया गया था। 

सीडीएलयू के विद्यार्थी निकले शैक्षणिक भ्रमण पर

भागसुनाथ मंदिर भी देखे 
इसी के साथ ही यहां पर भागसुनाथ मंदिर मैकलोडगंज Mcleodganjका एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है जो सुंदर ताल और हरियाली से घिरा हुआ है। यह मंदिर मैकलोडगंज से करीबन साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भागसुनाग मंदिर एक प्राचीन मंदिर है, इसको देखकर अपनी मैकलोडगंज की यात्रा के दौरान जा सकते हैं। इस मंदिर का निर्माण राजा भागसू द्वारा भगवान शिव और स्थानीय देवता भागसू नाग के समर्पण में बनाया गया था। 

सीडीएलयू के विद्यार्थी निकले शैक्षणिक भ्रमण पर

मैकलोडगंज Mcleodganj से करीबन 9 किलोमीटर दूर ट्रायंड एक लोकप्रिय ट्रेक है। यह जगह काफी ऊंचाई पर स्थित है जो हिमालय में ट्रेकिंग का अनुभव करवाती है। ट्रायंड, कांगड़ा घाटी के सुंदर दृश्य पेश करने वाले अद्भुत ट्रेल्स के साथ ट्रेकिंग के लिए एक बहुत ही अच्छा स्थान है।

इसी के साथ ही यहां पर डल झील मैकलोडगंज Mcleodganj के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है, जो हिमाचल प्रदेश  कांगड़ा जिले में तोता रानी के गाँव के पास समुद्र तल से 1,775 मीटर की ऊं चाई पर स्थित है। यहां पर डल झील नाम के साथ श्रीनगर की प्रसिद्ध और आकर्षक डल झील से लिया गया।