गजब है बकरी के ये नस्ल, गाय-भैंस जितना दूध देती है बकरी की ये नस्ल, कुछ ही टाइम में बना देगी धन दौलत वाला

 | 
This breed of goat is amazing, it gives as much milk as cow or buffalo, it will make you rich in a short time
mahendra india news, new delhi

आज के समय खेती के साथ किसान बकरी पालन भी कर सकते हैं। इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। वहीं कुछ ही समय में धनवान बन सकते हैं। वैसे देखे तो गाय-भैंस के मुकाबले बकरी पालन आसान होता है लेकिन बकरी पालन से हम गाय-भैंस जितना फायदा भी हासिल कर सकते हैं.

आपको बता दें कि बकरी की एक नस्ल ऐसी भी है, जो दूध की ज्यादा तादाद देती है और उसका मांस भी महंगे दामों पर बिकता है।  

जमुनापारी बकरी की नस्ल को बिजनेस के लिए बहुत ही उपयुक्त मानी जाती है। 


इस नस्ल की बकरी को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि ये नस्ल कम चारे में अधिक दूध देती है. इसके अलावा इस बकरी के मांस में अधिक प्रोटीन भी अधिक होता है। 


आपको बता दें कि बकरी की यह नस्ल लंबी होती है और इसका भार भी अधिक होता है, जिससे इस बकरी के पालन में फायदा है. 

यह बकरी अधिक बच्चों को जन्म देती है, इससे कारोबार जल्दी बढ़ाया जा सकता है।