हरियाणा का ये शहर प्रदूषण में दे रहा दिल्ली को टक्कर, AQI पहुंचा 379 के पार
दिवाली के बाद हरियाणा और पंजाब के कई शहरों हवा खराब हो गई है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हो रही है। आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हरियाणा के 4 शहर रेड अलर्ट और 12 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चंडीगढ़ समेत पंजाब से 5 शहरों की स्थित काफी चिंताजनक है।
मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को हवा का फ्लो ईस्ट की तरफ से रहने की संभावना है। ये दिन पंजाब और हरियाणा के लिए बहुत चिंताजनक माने जा रहे हैं।
हरियाणा के 4 शहर-चरखी दादरी, फतेहाबाद, गुरुग्राम और हिसार में एक्यूआई 300 के ऊपर पहुंच चुका है। हिसार का AQI 379 पहुंच गया है जो दिल्ली से सिर्फ 2 अंक ही कम है।
पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में प्रदूषण से राहत देखने को मिली है। अमृतसर जो पिछले दिन सबसे प्रदूषित शहर था वहां भी AQI 200 से नीचे उतरकर 188 पर आ गया है। लेकिन चंडीगढ़ समेत जालंधर, खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़, और पटियाला में AQI अभी भी 200 के ऊपर है।
हरियाणा में 0, पंजाब में सामने आए 13 मामले
पिछले 24 घंटे के बात करें तो हरियाणा में पराली जलाने का एक भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन पंजाब में पिछले 24 घंटों में 13 पराली जलाने के मामले सामने आ चुके हैं।