हरियाणा का ये शहर दुधिया रोशनी से जगमगा उठेगा, लगाए जाएगी 924 स्ट्रीट लाइटें, 1 करोड़ रुपये होंगे खर्च

हरियाणा के झज्जर शहर वासियों के लिए अच्छी खबर है। दीवाली के त्योहार के बाद शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर 924 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। अब झज्जर शहर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठेगा। इसके लिए 1.09 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
जल्द खुलेगा टेंडर
नगर परिषद ने पहले भी 2 बार नई स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए टेंडर लगाए थे, लेकिन 3 से कम फर्म आने के कारण टेंडर नहीं हो सके. अब नगर परिषद ने तीसरी बार फिर से टेंडर जारी कर दिए हैं. यह टेंडर 5 नवंबर को खोले जाएंगे. उसके बाद, फर्म नियम व शर्तें पूरी करती है तो उसे वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा.
शहर में छा जाता है अंधेरा
शहर के कई मुख्य सड़क मार्गों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं होने के चलते शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. इसमें बर्फखाना रोड, आर्य नगर, शिव चौक से सवेरा स्कूल, पुराना तहसील रोड, कोसली रोड, सिविल अस्पताल रोड़ सहित कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं है. नई स्ट्रीट लाइट में से हर वार्ड में 8- 10 लाइटें लगाई जाएगी.
नई स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए पहले भी 2 बार टेंडर लगाए जा चुके हैं, लेकिन फर्म कम आने के चलते उसे जारी नहीं किया जा सकता था. अब तीसरी बार टेंडर लगाया गया है, जो 5 नवंबर को खुलेगा. उसके बाद, शहर के मुख्य चौक- चौराहों पर लाइटें लगा दी जाएगी- जिले सिंह सैनी, चेयरमैन, नगर परिषद, झज्जर
हरियाणा, बिग ब्रेकिंग, झज्जर न्यूज, Jhajjar News,Jhajjar latest News,Jhajjar breaking News,Jhajjar News today,Jhajjar News in hindi,jhajjar,haryana,haryana