home page

हरियाणा का ये शहर होगा दुधिया रोशनी से जगमगा उठेगा, लगाए जाएगी 60 स्ट्रीट लाइटें, 90 लाख रुपये होंगे खर्च

 | 
This city of Haryana will shine with milky light, 60 street lights will be installed, Rs 90 lakh will be spent
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिले में पड़ने वाले नाथूसरी चौपटा शहर वासियों के लिए गुड न्यूज है। शहर के चारों स्टेट हाइवे रोड पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। इससे शहर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठेगा। इसके लिए करीबन 90 लाख रुपये की लागत आएगी। लोकनिर्माण विभाग ने स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसके बाद जल्द ही बिजली की लाइटें लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

जल्द खुलेगा टेंडर
लोकनिर्माण विभाग ने चौपटा में चौधरी देवीलाल चौक से सिरसा रोड, भट्टू रोड, नोहर रोड, भादरा रोड पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए अलग अलग दो नई स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए टेंडर लगाए हुए हैं। इन टेंडरों को जल्द ही खोले जाने की उम्मीद है। इसके बाद, फर्म नियम व शर्तें पूरी करती है तो उसे वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा।

रात्रि के समय नहीं रहेगा अंधेरा
चौपटा में सिरसा रोड, भट्टू रोड, नोहर रोड, भादरा रोड पर रात्रि के समय अंधेरा पसरा रहता है। स्ट्रीट लाइटें नहीं होने से हमेशा चोरी होने का डर दुकानदारों को लगा रहता है। चौपटा में रात्रि के समय कई बार चोरी की घटना हो चुकी है। अब जल्द ही स्ट्रीट लाइटें लगने से रोड पर रोशनी रात्रि के समय रहेगी। इससे चोरी होने का खतरा भी नहीं रहेगा। दुकानदार रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे। दुकानदार संदीप कुमार, चानण सुथार, राय सिंह कलावत ने बताया कि चौपटा में स्ट्रीट लाइटें लगने से दुकानदारों को काफी फायदा मिलेगा। रोड पर अंधेरा होने से चोर मौके का फायदा उठाकर दुकानों से चोरी कर लेते थे।

WhatsApp Group Join Now

रणवीर सिंह, एसडीओ, लोकनिर्माण विभाग, सिरसा ने बताया कि चौपटा में स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया होने पर लाइटें लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।