home page

हरियाणा प्रदेश के इस विधायक को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी ने खुद को बताया यूपी का बड़ा बदमाश

This Haryana MLA received a bomb threat; the accused claimed to be a major criminal in Uttar Pradesh

 | 
This Haryana MLA received a bomb threat; the accused claimed to be a major criminal in Uttar Pradesh
mahendra india news, new delhi 

हरियाणा प्रदेश की बड़ी खबरों में प्रदेश के एक विधायक को बम से उठाने की धमकी मिली है। प्रदेश में बादली से कांग्रेस एमएलए कुलदीप वत्स को मोबाइल पर जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के अनुसार यूपी के कानपुर से संबंध रखने वाले इस बदमाश रामचंद्र यादव ने विधायक (इसी बीते मंगलवार) के साथ करीबन 12-13 मिनट तक मोबाइल पर न केवल अभद्र व्यवहार किया, बल्कि उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई।

एमएलए कुलदीप वत्स के मुताबिक, धमकी देने वाले शख्स ने हाल ही में गांव गिरावड़ में संत रामपाल के सम्मान के लिए आयोजित हुए एक कार्यक्रम में विधायक की शिरकत को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की। इस बदमाश ने फोन पर इसी विषय को आधार बनाकर कुलदीप वत्स विधायक को डराया और लगातार धमकाता रहा। 


इस बात की पुष्टि करते हुए कुलदीप वत्स ने करते हुए बताया कि कालर ने अपना नाम रामचंद्र यादव बताया और स्वयं को एक बड़ा बदमाश घोषित किया।  इस दौरान विधायक ने बताया कि सीपी को सूचना दिए जाने के बाद एसटीएफ और डीसीपी स्तर के अधिकारियों ने संपर्क साधा है। एक सब-इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम बयान दर्ज करने पहुंची है। बदमाश की लोकेशन और काल रिकार्ड्स को खंगाला जा रहा है ताकि उसकी सही तरीके से पहचान की जा सके।

WhatsApp Group Join Now

एमएलए कुलदीप वत्स ने पूरे प्रकरण को लेकर प्रेस वार्ता की। जिसमें वे कॉल रिकॉर्डिंग और बदमाश द्वारा दी गई धमकियों का विस्तृत ब्यौरा सार्वजनिक किया गया।