ये है बीमा सखी योजना, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत; जानिए पूरी डिटेल
केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर अनेक योजनाएं महिलाओं के लिए चलाई जा रही है। इस कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को ऊंची उड़ान भरने का नया मौका दिया है। पानीपत में सोमवार को पूरी तरह महिलाओं को समर्पित कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी स्कीम की शुरुआत की। 3 साल में देशभर में 2 लाख महिला सखी बनाई जाएंगी।
बीमा सखियों को न केवल एलआइसी से कमीशन मिलेगा, बल्कि सरकार की ओर से भी पहले वर्ष 7 हजार रुपये मासिक, दूसरे वर्ष 6 हजार और तीसरे वर्ष 5 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। हर माह 2100 रुपये की राशि अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में भी मिलेगी।
हर वर्ष पौने 2 लाख रुपये से ज्यादा कमाएंगी बीमा सखियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीमा सखियां देश के परिवारों को सामाजिक सुरक्षा देंगी। एक एलआइसी एजेंट हर माह औसतन 15 हजार रुपये कमाता है। इस हिसाब से हमारी बीमा सखियां हर वर्ष पौने 2 लाख रुपये से अधिक कमाएंगी। यह कमाई परिवार को अतिरिक्त आय देगी।
ये महिलाएं बन सकेंगी बीमा सखी
बीमा सखी योजना के लिए गांवों में रहने वाली 18 से 50 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। न्यूनतम दसवीं पास होना अनिवार्य है। बीमा सेवाओं में रुचि रखने वाली महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
यह दस्तावेज जरूरी
इसके लिए आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र। निवास प्रमाण पत्र। बैंक खाता विवरण। पासपोर्ट साइज फोटो। शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र।
ऐसे करना होगा आवेदन
जानकारी के अनुसार बीमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।- बीमा सखी योजना पर क्लिक करें।- फार्म डाउनलोड कर उसमें मांगी गई जानकारी भरें। जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। सबमिट बटन पर क्लिक करें। ऑफलाइन आवेदन ऐसे करें। नजदीकी एलआइसी कार्यालय जाएं। वहां से आवेदन फार्म प्राप्त करें। आवेदन पत्र भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करें।