home page

हरियाणा के इस व्यक्ति के पास है लग्जरी कार से भी महंगी भैंस, रेट जानकर हो जाएंगे हैरान

 
This person from Haryana has a buffalo more expensive than a luxury car, you will be surprised to know the rate
 | 
 This person from Haryana has a buffalo more expensive than a luxury car, you will be surprised to know the rate
mahendra india news, new delhi

हर कोई व्यक्तिअच्छी किस्म की भेंस पालना चाहता है। हरियाणा के किसान खेती के अलावा बड़े स्तर पर पशुपालन भी करते हैं। किसानों के पास ऐसी-ऐसी गाय-भैंसे है जिनकी रेट करोड़ों में है। कई भैंसो के रेट तो लग्जरी कार से भी ज्यादा। हरियाणा के ऐसे ही किसान है धर्मा जिसके पास ऐसी भैंस है जिसकी कीमत एक लग्जरी कार से कहीं ज्यादा है।

लोकप्रिय हो रही है धर्मा भैंस

हरियाणा में कहावत है कि जिसके घर काली, उसकी रोज दिवाली। यहां के किसान अच्छी नस्ल की महंगी भैंसे भी पाल रहे हैं, जो लग्ज़री गाडी फ़ॉर्च्यूनर से भी कहीं ज़्यादा महंगी हैं। हरियाणा के भिवानी जूई गांव निवासी के पास धर्मा नाम की भैंस है। धर्मा की उम्र महज 3 साल है। संजय ने अपनी इस भैंस को बच्चों की तरह पाला है। धर्मा अपने पहले ब्यांत से 15 लीटर दूध दे रही है। 

46 लाख रुपये की लग चुकी है बोली

संजय के मुताबिक, धर्मा की कीमत 46 लाख रुपये लग चुकी है। हालांकि, वह 61 लाख से कम कीमत में अपनी भैंस नहीं बेचेंगे। धर्मा के जन्म से ही संजय उसे हरा चारा, बढ़िया दाना व सर्दियों में हर रोज 40 किलो गाजर खिलाते हैं। धर्मा भैंस आस-पास के ज़िलों सहित कई बार पंजाब व यूपी में भी सुंदरता में कई ख़िताब जीत चुकी है।

WhatsApp Group Join Now


61 लाख रुपये से भी ज्यादा में बिकेगी धर्मा भैंस: पशु चिकित्सक

संजय के अलावा क्षेत्र के पशु चिकित्सक रितिक भी धर्मा की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। डॉ रितिक ने बताया कि धर्मा सुंदरता को लेकर भैंसों की रानी है। साथ में ये भैंस कम बल्कि हाथी का बच्चा है। शायद धर्मा हरियाणा की सबसे बेहतर नस्ल की भैंस है। धर्मा 61 लाख रुपये में नहीं बल्कि इससे भी ज़्यादा क़ीमत में बिकेगी।

रेशमा और सरस्वती भैंस की भी लाखों में लग चुकी है कीमत

बता दें कि हरियाणा पशुपालन के क्षेत्र में काफी अव्वल राज्य हैं। यहां कई ऐसी भैंस  हैं जिनकी कीमत कीमत लाखों में लग चुकी है। सरस्वती और रेशमा भैंस भी इन्हीं में शामिल है।  हिसार के बुडाकखेड़ा के नरेश की मुर्रा नस्ल की रेशमा भैंस की कीमत 45 लाख रुपये तक लग चुकी है। वहीं, हरियाणा के हिसार के लितानी के सुखबीर के पास सरस्वती नाम की भैंस है। इस भैंस की कीमत भी 51 लाख रुपये बताई जाती है।