चैत्र नवरात्रि को लेकर यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

चैत्र नवरात्रि को लेकर रेलवे विभाग ने यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एवं बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा का डोंगरगढ स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव
रेलवे प्रशासन द्वारा मॉ बम्लेश्वरी मन्दिर में चैत्र नवरात्रि के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एवं बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा का डोंगरगढ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. ट्रेन संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 30.03.25 से 06.04.25 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 21.56 बजे आगमन एवं 21.58 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 30.03.25 से 06.04.25 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 05.40 बजे आगमन एवं 05.42 बजे प्रस्थान करेगी।
2. ट्रेन संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 30.03.25 से 06.04.25 तक तक डोंगरगढ स्टेशन पर 21.56 बजे आगमन एवं 21.58 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक दिनांक 30.03.25 से 06.04.25 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 05.40 बजे आगमन एवं 05.42 बजे प्रस्थान करेगी।