हरियाणा में नामांकन के लिए ये रहेगा शेड्यूल, ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
हरियाणा चुनाव के लिए वीरवार सुबह से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 11 से तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा करवा सकते हैं। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में नामांकन करा सकते हैं।
नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (RO/ सहायक रिटर्निंग अधिकारी (ARO) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम चार लोगों को लाने की अनुमति होगी। साथ ही आरओ/एआरओ कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम तीन वाहन लाए जा सकते हैं। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (RO)/सहायक रिटर्निंग अधिकारी (ARO) के कार्यालय में सुबह 11 से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
जो चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को बता दें कि 12 सितंबर तक नामांकन भरे जाएंगे। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार नामांकन के पहले ही दिन पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा क्षेत्र में नामांकन करेंगे, जबकि कई अन्य बड़े नेताओं ने भी विभिन्न क्षेत्रों में नामांकन करने की तैयारी की हुई है।