उत्कृष्ठ उपलब्धि हासिल करने वालों को मिलेगा सम्मान, एक लाख तक दी जाएगी नकद राशि
Mahendra india news, new delhi
हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक अपनी उपलब्धियों के प्रमाण-पत्र, संपूर्ण विवरण और सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित विभाग के पोर्टल https://award.socialjusticehry.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
इस वर्ष कुल 10 श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य एवं बहादुरी पुरस्कार, लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, वरिष्ठ पेंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मूर्तिकार पुरस्कार, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार / गायन का पुरस्कार, वरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार (सभी श्रेणियों के लिए तीन अलग-अलग पुरस्कार) शामिल हैं, जिनमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार द्वितीय के लिए 30 हजार और तृतीय स्थान के लिए 20 हजार की राशि प्रदान की जाएगी।
इसी प्रकार वरिष्ठ अभ्यासरत खिलाड़ी पुरस्कार, श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार (एनजीओ), श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार तथा श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केंद्र पुरस्कार भी शामिल है। इन पुरस्कारों के लिए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली संस्था को एक लाख, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली संस्था को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं अपनी उपलब्धियों का विवरण एवं प्रमाण पत्रों सहित 12 जनवरी (रात 11:59 बजे तक) विभाग के पोर्टल https://award.socialjusticehry.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुरस्कार से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश विभाग की वेबसाइट https://socialjusticehry.gov.in/notification-order पर उपलब्ध हैं।
जिन व्यक्तियों, पंचायतों या संगठनों को पिछले तीन वर्षों में इसी श्रेणी का पुरस्कार प्राप्त हो चुका है, वे पुन: नामांकन के पात्र नहीं होंगे। विभाग ने सभी योग्य वरिष्ठ नागरिकों, संस्थाओं और संगठनों से समय रहते आवेदन करने की अपील की है, ताकि वरिष्ठ नागरिकों के प्रति समर्पित सेवा और योगदान को उचित सम्मान मिल सके।
