home page

हजारों भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, चौबुर्जा में शनिदेव के भव्य जागरण ने रचा आस्था का इतिहास

 | 
Thousands of devotees gathered in large numbers, the grand Shanidev Jagran in Chauburja created history of faith

mahendra india news, new delhi
गांव चौबुर्जा का माहौल पूरी तरह शनिमय हो गया, जब शनि अमावस्या के शुभ अवसर पर श्री शनिधाम मंदिर में आयोजित हुआ 12वां भव्य शनि महोत्सव व विशाल भंडारा। हजारों श्रद्धालुओं की भीड़, भजनों की गूंज, झांकियों की झलक और भक्ति का महासागर—ये नज़ारा किसी महाकुंभ से कम नहीं था ।

आयोजक भक्त सुनील अग्रवाल दुर्गा इंटरप्राइज, भादरा बाजार ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह शनि शिला पर पारंपरिक तेल अभिषेक से हुई। इसके बाद हवन यज्ञ व गौमाता को भोग अर्पण कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया गया । भंडारा सवा 10 बजे शुरू होते ही भक्तों का तांता लग गया और जैसे ही शनि भजनों की अमृत वर्षा शुरू हुई सिरसा की हवा में भक्ति की झंकार गूंजने लगी।

भजन कलाकार योगेश शर्मा कागदाना, संदीप जसोरिया, परिवंस सिस्टर, दर्शन खूंडिया ने ऐसे सुर और ताल में भक्ति का रस घोला कि श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। सबसे ज़्यादा आकर्षण का केंद्र रही गंगा जमुना गणपति आर्ट ग्रुप द्वारा प्रस्तुत शंकर भगवान और शनिदेव की जीवंत झांकियां, जिसमें फूलों की होली और आतिशबाजी ने माहौल को और भी दिव्य बना दिया ।

WhatsApp Group Join Now

मंदिर प्रांगण में देर शाम तक जय शनिदेव के जयकारे गूंजते रहे और भक्तों ने ठंड की परवाह किए बिना पूरी श्रद्धा से महोत्सव में भाग लिया।
भक्त सुनील अग्रवाल ने बताया कि यह सब शनि महाराज की कृपा और भक्तों की श्रद्धा का परिणाम है। उन्होंने इस अपार सफलता के लिए समस्त श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि शनिदेव की कृपा से यह आयोजन हर वर्ष और भी भव्य रूप से होता रहेगा।