home page

हरियाणा प्रदेश में पुलिस इनकाउंटर में डकैती और हत्या की वारदात के तीन आरोपी दबोचे, 2 को लगी गोली

 | 
Three accused of robbery and murder were arrested in a police encounter in Haryana, two were shot
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के सोनीपत में गांव मल्हा माजरा में डकैती के दौरान युवक की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दा उठा दिया। जिला की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट, क्राइम यूनिट कुंडली और कुंडली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3 आरोपियों को दबोच लिया गया। जानकारी के अनुसार देर रात्रि करीबन 12 बजे हुई मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरे आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

इस संदर्भ में डीसीपी पूर्व प्रबीना पी बताया कि गांव मल्हा माजरा में साहिल की हत्या व उनके घर से आभूषण ले जाने की घटना को लेकर पुलिस की टीमें हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने मामले में दिल्ली के बवाना कॉलोनी निवासी शाहनवाज उर्फ सद्दाम को देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पता लगा कि मामले में आरोपी गांव नाहरा निवासी शेखर और दिल्ली की जेजे कॉलोनी निवासी शफीक देर रात्रि लूट की घटना को अंजाम देने खेड़ी मनाजात-मल्हा माजरा रोड पर आएंगे। 


इसके बाद पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर दी। इंस्पेक्टर अजय धनखड़ की टीम ने आरोपियों को घेरकर आत्मसमर्पण करने को कहा तो स्वयं को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो आरोपी शेखर व शफीक के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। पुलिस उन्हें दबोचकर तुरंत सामान्य अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि साहिल हत्याकांड व डकैती की वारदात में कुल 6 आरोपी शामिल थे।

WhatsApp Group Join Now

 साहिल के घर आना जाना
पुलिस जांच में पता चला है कि शेखर की साहिल से पहले से मित्रता थी और उसका साहिल के घर आना-जाना था। इसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपियों ने कई दिनों तक घर की रेकी की और 8 जनवरी की देर रात्रि करीब एक बजे मल्हा माजरा गांव में साहिल के घर डकैती व हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

इस घटना में अन्य की हुई पहचान, गिरफ्तारी को दबिश
पुलिस के अनुसार इस केस में पुलिस पकड़ से बाहर अन्य आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है।

मां के सामने साहिल को घोंप दिया था चाकू
आपको बता दें कि सोनीपत जिले के गांव मल्हा माजरा निवासी सुनीता ने 8 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी है कि वह तथा उनका बेटा 26 साल का साहिल अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। उनकी पुत्रवधू पिंकी मायके गई हुई है, जबकि बड़े बेटे भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं और परिवार सहित बाहर रहते हैं। उनका घर आबादी क्षेत्र से दूर है। देर रात्रि करीबन एक बजे घर में घुसे 4 युवकों ने पिस्तौल और धारदार हथियार के बल पर घर में लूट की थी। बेटे साहिल के घर में कुछ नहीं होने की बात कहने पर उनके सीने के पास चाकू घोंप दिया था। उसके बाद सुनीता तो कमरे में बंद कर लूटपाट की थी। हमले में साहिल की मौत हो गई थी।