home page

सिरसा जिले के इस गांव में एक ही परिवार से तीन भाइयों को मिली सरकारी नौकरी

 | 
Three brothers from the same family got government jobs in this village of Sirsa district
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में ऐलनाबाद में किराए के मकान में रहने वाले गांव मोह मदपुरिया तहसील रानियां के एक ही परिवार के तीन सदस्यों का हरियाणा में सरकारी पदों पर चयन हुआ। इस पर परिवार के लोगों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। इस पर परिवार की तरफ  से बिना पर्ची-खर्ची की नीति लागू करने वाली सरकार का धन्यवाद किया गया। वहीं तीनों भाइयों ने इसका श्रेय परिवार के मुखिया जगदीश वर्मा, बीरबल वर्मा, अर्जुन वर्मा और राजेन्द्र वर्मा को दिया, जिन्होंने पूरी जिन्दगी मजदूरी करके सबको पढ़ाया और सरकारी नौकरी हासिल करने के काबिल बनाया। 


जानकारी के अनुसार बता दें कि दलीप का चयन बी एंड आर में जेई, अजय सिंह का टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग में जेई तथा पवन कुमार का चयन क्लर्क के पद पर हुआ है। तीनों भाईयों ने भागी राम एसडीओ पब्लिक हैल्थ, हरियाणा के सहयोग से और सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत करके सरकारी जॉब हासिल की। नौकरी की खुशी में बड़मुंडा परिवार की तरफ  से पूरे गांव में मिठाईयां बांटी गई।