हरियाणा में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण का आज अंतिम दिन

 | 
Today is the last day for crop registration on the Meri Fasal-Mera Byora portal in Haryana
mahedra india news, new delhi

हरियाणा में जिन किसानों ने अभी तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण नहीं करवाया है, वे किसान आज वीरवार 27 मार्च 2025 तक रबी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं। हरियाणा में सिरसा के कृषि उप निदेशक डा. सुखदेव सिंह ने बताया कि जिन किसानों ने अबतक फसल पंजीकरण नहीं करवाया था, वे किसान 27 मार्च तक अब पोर्टल दोबारा खुलने के बाद पंजीकरण करवा सकते हैं। 

उन्होने बताया कि विभाग द्वारा किसान कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी फसल पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इसके अलावा निकट भविष्य में यूरिया, डीएपी आदि की उपलब्धता के लिए भी मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की आवश्यकता संभावित है। यही नहीं केवल पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की ही रबी फसलों को प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। ऐसे में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए फसल पंजीकरण जरूरी है।

उन्होंने बताया कि फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास पीपीपी आईडी या आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इस बारे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या संबंधित खंड कृषि कार्यालय पर भी संपर्क किया जा सकता है।