SIRSA में पारंपरिक हुनर को मिलेगा मंच, पीएम विश्वकर्मा मेला 23 से 25 तक, शिल्पकारों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगी निशुल्क
Mahendra india news, new delhi
भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, करनाल द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए सिरसा में तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला आगामी 23 जनवरी से 25 जनवरी तक स्थानीय बाल भवन में आयोजित होगा।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ उन्हें पहचान मिल सके और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री बढ़ सके। मेले में कुम्हार, दर्जी, मोची, पेंटर, सुनार, मालाकार के साथ-साथ गुडिय़ा, चटाई, टोकरी और खिलौने बनाने वाले शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शनी में भाग लेने वाले लाभार्थियों को निशुल्क स्टॉल उपलब्ध करवाए जाएंगे। यहाँ वे अपने हस्तनिर्मित उत्पादों जैसे मिट्टी के बर्तन, मूर्तियाँ, जूती, मालाएँ और लकड़ी के सामान को प्रदर्शित व विक्रय कर सकेंगे। स्टॉल का वितरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
यही नहीं, प्रदर्शनी के दौरान कारीगरों को आधुनिक बाजार से जोड़ने के लिए मीशो, सुलेखा व अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सामान बेचने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शहरवासी और आगंतुक इस मेले में पहुँच कर सीधे कारीगरों से उत्कृष्ट हस्तनिर्मित सामान सस्ते और उचित दामों पर खरीद सकेंगे। इससे जहाँ जनता को पारंपरिक उत्पाद मिलेंगे, वहीं कारीगरों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक लाभार्थी आवेदन फॉर्म और अन्य किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 0184-2208100 या 7888752712 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.msmedikarnal.com पर जाकर भी विवरण प्राप्त किया जा सकता है।
