TRAI Rule Change: 1 नवंबर से बदल जाएंगे TRAI के नियम, फर्जी मैसेज और फ्रॉड कॉल पर लगेगी रोक
अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है। 5 दिनों पर नवंबर का महीना शुरु हो जाएगा। नवंबर महीने की शुरुआत में कई बड़े नियम बदलने वाले हैं। इसमें इसमें सबसे अहम TRAI के नियम है। 1 नवंबर 2024 से TRAI के नियम बदल जाएंगे।
1 नवंबर से लागू हो जाएगा नियम
अगर आपको नहीं पता कि मैसेज ट्रेसिबिलिटी क्या है, तो आज हम आपको इसके बारे में भी जानकारी देंगे। 1 नवंबर से आपके फोन पर आने वाले सभी मैसेज पर निगरानी पहले से और भी तेज हो जाएगी। अगर आसान भाषा में कहा जाए, तो आपके मोबाइल पर आने वाले सभी तरह के फर्जी कॉल और मैसेज रोकने के लिए ही इस नए सिस्टम को लागू किया जा रहा है।
इसके लागू होने से फर्जी कॉल और मैसेज को काफी आसानी से पहचाना जा सकेगा। अगर आप चाहते हैं कि कोई मैसेज या कॉल आपको ना मिले, तो इसे ब्लॉक करने का भी आपको ऑप्शन मिलने वाला है।
नए नियमों का क्या होगा बेनिफिट
ट्राई की तरफ से अगस्त में ही सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए गए थे कि बैंक, ई- कॉमर्स साथ ही फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से आने वाले ऐसे सभी मैसेज को ब्लॉक किया जाए, जो टैली मार्केटिंग प्रमोशन से जुड़े हुए हैं। ट्राई ने कहा कि टैलीमार्केटिंग मैसेज का एक स्टैंडर्ड फॉरमैट होना चाहिए जिससे पहचान करके प्रमोशन कॉल या मैसेज को रेड फ्लैग लगाया जाए, जिससे यूजर्स को इस बारे में जानकारी मिल सके। जिससे फ्रॉड कॉल की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
नए नियम के लागू होने को लेकर परेशानी यह है कि इसे जरूरी बैंकिंग मैसेज और ओटीपी मिलने में भी देरी हो सकती है। ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट में थोड़ी प्रॉब्लम अवश्य ही हो सकती है, टेलिकॉम ऑपरेटर ने बताया कि 1 नवंबर से नया सिस्टम लागू होने के लिए एकदम तैयार है। भारत में हर दिन तकरीबन 1.5 से लेकर 1.7 बिलियन कमर्शियल मैसेज सेंड किए जाते हैं।