home page

DND-KMP एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए ढीली होगी जेब, 3 गुना बढ़े टोल दर, जरूर जान लें नया रेट

 | 
news
 

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में वाहन चालकों की जेब पर डाका डालने की तैयारी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि 12 नवंबर यानी आज आधी रात से किरंज टोल प्लाजा से डीएनडी-केएमपी, KMP और DELHI-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करना तीन गुना महंगा हो रहा है। टोल टैक्स में तीन गुना बढ़ोतरी की नई दरें आज रात 12 बजे से लागू हो रही हैं।

तीन गुना टोल टैक्स देना होगा
वन-वे ट्रैफिक और कई यात्राओं के साथ ही मासिक पास की दरों में भी बढ़ोतरी हुई है। अब किरंज टोल प्लाजा पर कार से एकतरफा सफर के लिए 150 रुपये टोल टैक्स देना होगा, जबकि पहले यह 50 रुपये था।

डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे
DND-KMP एक्सप्रेसवे का निर्माण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा और गाजियाबाद की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। 59 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे नोएडा के डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होकर फरीदाबाद के कालिंदी कुंज से होते हुए पलवल जिले के मंडकोला में केएमपी एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। 


इसके साथ ही यह सड़क नूंह जिले में DELHI-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जुड़ रही है। इस सड़क का निर्माण कार्य तीन हिस्सों में पूरा किया जा रहा है। फरीदाबाद के सेक्टर-65 से नूंह जिले तक 26 किलोमीटर लंबे हिस्से पर पिछले साल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है और पलवल के पास किरंज टोल प्लाजा स्थापित किया गया है। अब सेक्टर-65 से दिल्ली के मीठापुर तक 24 किलोमीटर लंबे हिस्से को 12 नवंबर से खोलने की तैयारी कर ली गई है।

WhatsApp Group Join Now


इसके बाद शहर में 50 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर वाहन दौड़ने लगेंगे और मुंबई-वडोदरा के साथ-साथ राजस्थान तक आवाजाही आसान हो जाएगी, जिसे देखते हुए एनएचएआई ने किरंज टोल प्लाजा की दरों में बढ़ोतरी की है। 

मासिक पास बनवाना होगा महंगा कार से एकतरफा यात्रा करने पर 100 रुपये अधिक टोल टैक्स देना होगा। वहीं, दोनों तरफ से आने-जाने पर इसमें 150 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए एकतरफा टोल दरें 165 रुपये और भारी वाहनों के लिए एकल यात्रा के लिए 345 रुपये कर दी गई हैं। 

नई दरें लागू होने से मासिक पास भी महंगे हो जाएंगे। कार के लिए मासिक पास बनवाने में पहले 1650 रुपये लगते थे, लेकिन अब 5030 रुपये देने होंगे।

वाहन एकल यात्रा बहु यात्रा मासिक पास
कार, जीप, वैन 150 225 5030
हल्का वाहन 245 365 8125
भारी वाहन 510 765 170देखें