सरसों के रेट में जबरदस्त तेजी, जानिए आज क्या रहा सरसों का रेट

 | 
 सरसों के रेट में जबरदस्त तेजी, जानिए आज क्या रहा सरसों का रेट
किसानों ने सरसों की कटाई कढ़ाई का कार्य शुरू कर दिया है। अब किसानों को सरसों के रेटों को लेकर चिंता में है। क्योंकि पिछले दिनों सरसों की रेट में तेजी नहीं थी। मगर सरसों के रेट में उछाल आने लगा है। आपको बता दें कि आज का सरसों का भाव में 20 से ₹100 प्रति क्विंटल तक उछाल आया है। 

आपको बता दें कि आज सरसों का भाव का दौरा आ चुका है तो जल्दी से देख ले आज के ताजा मंडी भाव यह रहे...

जयपुर मंडी सरसों भाव 5425/5450 रुपये+25 तेज

सरसों ऑइल कच्ची घानी रेट 10240/10250 रुपये +100 तेज

दिल्ली मंडी सरसों भाव 5375/5425 रुपये +25 तेज

सरसों ऑइल एक्सपेलर रेट 10200 रुपये +150 तेज

चरखी दादरी मंडी सरसों भाव 5325/5375 रुपये +25 तेज

सरसों ऑइल एक्सपेलर रेट 10050 रुपये +150 तेज

हिसार मंडी सरसों भाव 4800/5100 रुपये प्रति क्विंटल

सिवानी मंडी सरसों 4750 रुपये

सरसों लेब भाव 5250 रुपये प्रति क्विंटल

बरवाला मंडी सरसों भाव 5150 रुपये प्रति क्विंटल

News Hub