home page

बारातियों को भेंट की गई त्रिवेणी, शक्कर मंदोरी में पर्यावरण संरक्षण की अनोखी पहल

 | 
Triveni presented to the wedding party, a unique initiative for environmental protection in Shakkar Mandori

mahendra india news, new delhi
शक्कर मंदोरी गांव में रेखा पुत्री ओमप्रकाश सहारण की शादी एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल की वजह से चर्चा में रही। विवाह समारोह के दौरान पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत बारातियों को त्रिवेणी स्वरूप तीन प्रकार के पौधे—फलदार, छायादार और फूलदार—भेंट किए गए।

इस पहल को देखकर सभी मेहमानों ने इसकी सराहना की और इसे समाज में जागरूकता का बेहतरीन उदाहरण बताया। कार्यक्रम में साधुराम गोदारा, अंकित गोदारा बोदिवाली, धर्मपाल सिंवर, बलबीर ओळख, सुधीर देहडू, दलबीर जाखड़, अमित गोदारा, भजनलाल गोदारा, विकास, अजय, गांव बोदिवाली के सरपंच मेनपाल गोदारा, बलवंत गोदारा, ऋषिराज बैनिवाल, पूर्व संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ग्राम सुधार कमेटी के प्रधान सुशील सहारण ने बताया कि समाज में पुरानी परंपराओं को जीवित रखने के साथ हमें पर्यावरण संरक्षण को नई परंपरा के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और कम होते पेड़-पौधों को देखते हुए ऐसी पहल समय की जरूरत है। “यदि हर परिवार किसी शुभ अवसर पर कुछ पौधे लगाकर दूसरों को भी प्रेरित करे, तो गांव-समाज हरा-भरा बन सकता है,” उन्होंने कहा।

WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर दयाराम सहारण, किसान नेता दीवान सहारण, हरिराम सहारण, मंगलसेन, वीरेंद्र सहारण, संतोष बैनिवाल, ब्लॉक कृषि अधिकारी शैलेन्द्र सहारण, संजय, रामस्वरूप, विनोद, डॉ. पृथ्वी राज शर्मा, शास्त्री श्री भगवान शर्मा, देवीलाल गोरा, बंसीलाल, श्रवण, कमला हरद्वारी सहारण, मीनू सहारण, अभय, राहुल, भगतराम, रामूर्ती गोरा, सत्यवान सहारण, पूर्ण राम सहारण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि शक्कर मंदोरी से शुरू हुई यह पहल अन्य गांवों में भी एक नई मिसाल बनेगी और आने वाली पीढ़ियों को प्रकृति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

2 Attachments  •  Scanned by Gmail