home page

प्राचीन श्री श्याम मंदिर सिरसा से वृंदावन धाम के लिए श्रद्धालुओं की 2 बसें की रवाना

 | 
Two buses carrying devotees departed from the ancient Shri Shyam Temple, Sirsa for Vrindavan Dham

mahendra india news, new delhi
सिरसा नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर से वीरवार रात्रि वृन्दावन धाम के लिए श्रद्धालुओं की दो बसों को रवाना किया गया। बाबा श्याम के जयकारों और भक्ति भाव से गूंजते वातावरण में सभी भक्तों ने यात्रा की शुरुआत की।

यात्रा के शुभारंभ अवसर पर निज मंदिर सेवक पुजारी परिवार से योगी शर्मा व सह संरक्षक तेजपाल शर्मा ने बाबा श्याम की ध्वजा दिखाकर बस को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की कृपा से भक्तजन वृन्दावन धाम की यात्रा कर रहे हैं और यह आस्था का सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है। वे प्रभु के दरबार में पहुंचकर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे।

इस मौके पर भारती शर्मा, मनीष सोनी, रवि मिमानी, कमल योगी, समीर सिंगल, राजू शर्मा, दीपक वधवा, दीपक गुप्ता, रूपेश महेश्वरी, रवि शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। गौरतलब है कि समस्त श्री सांवरिया के सेवादार बस सेवा समिति द्वारा बस सेवा बिना लाभ-हानि के आधार पर चलाई जा रही है। बस समिति सभी श्याम भक्तों की सेवा में लगभग पिछले 17 वर्षों से तत्पर है।

WhatsApp Group Join Now