home page

शाहुवाला द्वितीय स्कूल की दो छात्राओं का सॉफ्टबॉल स्कूल नेशनल अंडर 19 के लिए चयन

 | 
Two girl students of Shahuwala II School selected for Softball School National Under 19
mahendra india news, new delhi

नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव शाहुवाला द्वितीय स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो छात्राओं का चयन स्कूल नेशनल सॉफ्टबॉल अंडर 19 में हुआ है। स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा रविना व रेखा का चयन होने पर स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी है। 

स्कूल की छात्रा रविना व रेखा सॉफ्टबॉल स्कूल नेशनल अंडर 19 में 29 जनवरी 2026 से नागपुर (महाराष्ट्र ) में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। इससे पहले छात्रा रविना व रेखा 22 जनवरी 2026 से फतेहाबाद में शुरू होने वाले कैंप में भाग लेगी। इस कैंप में खेल प्रशिक्षक प्रदेश के खिलाडिय़ों को टिप्स देंगे।