home page

हरियाणा में गश्त पर निकले आरपीएफ के 2 जवानों के साथ की मारपीट, वर्दी भी फाड़ी, एक सिपाही का किया अपहरण

 | 
Two RPF soldiers on patrol in Haryana were assaulted, their uniforms torn, and one was kidnapped

mahendra india news, new delhi
हरियाणा प्रदेश में जींद जिले से बड़ी खबर है। जिला के गांव सुंदरपुर के पास जींद-पानीपत रेलवे लाइन पर गश्त कर रहे आरपीएफ के दो जवानों के साथ मोटरसाईकिल सवार आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान एक जवान की वर्दी भी फट गई। आरोपित एक सिपाही का अपहरण कर अपने साथ ले गए। पुलिस ने बाद में उसे छुड़ावा लिया। 

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में आरपीएफ जवान सिपाही प्रवीण ने बताया कि 24 दिसंबर रात्रि को करीबन 8 बजे  सिपाही संदीप के साथ चोरी रोकने के लिए जींद-पानीपत रेलवे लाइन पर गश्त कर रहे थे।  गांव सुंदरपुर से गांव पिंडारा की तरफ जाते वक्त उन्हें दो मोटरसाईकिल पर 6 व्यक्ति मिले। इसके बाद संदेह पर उन्होंने पूछताछ करनी चाही तो वह व्यक्ति गाली-गलौज पर उतर आए।

इसके बाद जब विरोध किया तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रवीण ने कहा कि इसमें उसकी वर्दी फट गई। मारपीट के दौरान वह पेड़ों में जा गिरा और इसकी सूचना डायल 112 व आरपीएफ थाना को दी।

इसके बाद आरोपित लोगों ने सिपाही संदीप को जबरन अपने साथ ले गए। पुलिस ने बाद में संदीप को गांव से छुड़वा लिया।  सदर थाना के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि सिपाही प्रवीण की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गांव सुंदरपुर निवासी मनजीत, अमित, नवदीप व साहिल को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ मारपीट करने सरकारी कार्य में बाधा डालने, अपहरण कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now