home page

Undergarmernts Expiry Date: क्या अंडरगारमेंटेस् की भी होती है Expiry डेट? जानें कब तक पहनना चाहिए

 | 
Undergarments Expiry Date: Do undergarments even have an expiry date? Learn how long you should wear them
mahendra india news, new delhi
Undergarmernts Expiry Date: लगभग हर खाने पीने की चीजों की एक्सपायरी डेट होती है। क्या आपने सोचा है कि अंडरगारमेंट्स की भी एक्सपायरी डेट होती है या नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक अंडरवियर को कितने तक पहनना चाहिए। 

क्या अंडरगारमेंट्स की होती है एक्सपायरी डेट?
NYU स्कूल ऑफ़ मेडिसिन के प्रोफ़ेसर फिलिप टीएर्णो के मुताबिक़, किसी भी अंडरगारमेंट्स की एक्सपायरी डेट नहीं होती है। अगर आपने एक अंडरगारमेंट्स को लगातार कुछ महीने तक पहन लिया है तो आपको उसे फेंक देना चाहिए। अगर आपके भी अंडरगारमेंट्स ढीले हो गए हैं या फिर उसमें छेद हो गए हैं तो उसे नहीं पहनना चाहिए।

कैसे पहचाने अंडरवियर खराब हुआ है या नहीं

इसके अलावा आपको अंडरगारमेंट्स की सही तरीके से सफाई करते रहना चाहिए। एक अंडरगारमेंट्स को एक बार पहनने के बाद उसे अच्छे डिटर्जेंट और डेटॉल के पानी की मदद से धोना चाहिए। अगर आपका अंडरवियर गंदा है तो आपको इंफेक्शन हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको अपनी थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।

अंडरवियर ढीला हो जाएं तो ना करें इस्तेमाल
इसके अलावा अगर आपका अंडरवियर ढीला हो गया है तो या उसका इलास्टिक खराब हो गया है तो उसे फेंक देना चाहिए। वरना यह आपको पूरे दिन परेशान कर सकता है। इसके अलावा अंडरगारमेंट्स को धोने के बाद भी उससे अजीब सी बदबू आती हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह खराब हो चुका है। अंडरवियर खुरदुरा हो गया है तो इससे आपको स्किन से जुड़ी समस्या भी हो सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now