हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष एवं बीजेपी नेता राकेश कोच के घर एवं मॉडर्न स्कूल के बाहर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग
हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष एवं बीजेपी नेता राकेश कोच के घर एवं मॉडर्न स्कूल के बाहर अज्ञात बदमाशों ने बीती रात यानि शनिवार रात्रि को फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाले स्विफ्ट कार में सवार होकर आए बदमाशख्, इसके बाद चलाई दर्जनभर गोलियां चलाई। स्कूल संचालक राकेश कोच से कुछ समय पहले एक गैंगस्टर ने मांगी थी रंगदारी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो बदमाश स्विफ्ट कार से स्कूल के सामने पहुंचे।
गौतरलब है कि बीजेपी लीडर राकेश कोच राज्य कुश्ती संघ के महासचिव भी हैं। बेरी रोड पर सेक्टर-2 के पास मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी नाम से उनका स्कूल है। स्कूल परिसर में ही उनका घर भी है।
जानकारी के अनुसार एक बदमाश दोनों हाथों में हथियार लेकर स्कूल के द्वार के पास पहुंचा, इसके बाद दनादन फायरिंग शुरू कर दी। दूसरा बदमाश पीछे मोबाइल में व्यस्त दिख रहा है। शायद वह फायरिंग का वीडियो बना रहा था। इसके बाद दोनों वापस चल गये।
जानकारी के अनुसार जब राकेश कोच के स्वजनों को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी। बीजेपी नेता ने बताया कि यह घटना शनिवार रात्रि करीबन पौने दस बजे हुई। हमलावरों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर नौ फायर किए। फायरिंग करने वाले लोग कौन थे और इसके पीछे क्या कारण रहा। इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है।
कई दिन पहले मांगी गई थी रंगदारी
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बीजेपी नेता राकेश कोच को धमकी भरा फोन आया था और रंगदारी मांगी गई थी। ऐसे में इस घटना को उसी मामले से जोडक़र देखा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस ने अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
