भगवान शिव के अद्र्धनारीश्वर रूप की प्रतिमा का किया अनावरण
mahendra india news, new delhi
सिरसा। रानियां रोड स्थित बाबा बिहारी की समाधि के गेट के पास स्थापित भगवान शिव के अद्र्धनारीश्वर रूप की प्रतिमा का रविवार को अनावरण व बाबा जी के रज सिंहासन का लोकार्पण भूराराम मित्त्तल के कर कमलों से किया गया। इस मौके पर महेश सुरेकां संरक्षक, गोविंद कांडा प्रधान, प्रदीप मित्त्तल कार्यकारी प्रधान, मंगत सेठी सचिव, कोषाध्यक्ष अनिल बांसल, प्रवीण नरूला सहसचिव, गुरमुख कोचर उपप्रधान, नरेश मिढा उपप्रधान, बलजिंद्र नरूला, गगन खुराना, मनोज मिढ़ा, अनिल मिढा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
मुख्य सेवक गुलाबराय ने बताया कि काफी समय पूर्व मित्त्तल परिवार द्वारा बाबा बिहारी की समाधि पर भगवान शिव के अद्र्धनारीश्वर रूप की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया था। पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर आज प्रतिमा का अनावरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए मित्त्तल परिवार बधाई का पात्र है।
उन्होंने बताया कि बाबा बिहारी की समाधि के गेट पर प्रतिमा के साथ-साथ सेवा के कार्यों में मित्त्तल परिवार हमेशा अग्रणी रहा है। मित्त्तल परिवार पर भगवान की अपार कृपा है और परमात्मा से यही कामना है कि वो मित्त्तल परिवार पर अपनी दया दृष्टि इसी प्रकार बनाए रखें।
