home page

सेंट जेवियर स्कूल की वान्या व भूमि ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

 | 
Vanya and Bhoomi of St. Xavier's School won gold medal in Taekwondo Championship

mahendra india news, new delhi
सेंट जेवियर्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सिरसा की प्रतिभाशाली छात्राओं वान्या और भूमि ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपने संस्थान व जिले का नाम रोशन किया। भारत सम्राट मार्शल आर्ट स्पोट्र्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में देश भर के शीर्ष खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिससे वान्या और भूमि की उपलब्धि और भी प्रशंसनीय हो गई है।

ताइक्वांडो में उनके समर्पण और कौशल ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतिष्ठित स्थान दिलाया है, जिससे सेंट जेवियर्स सिरसा और हरियाणा को गर्व महसूस हो रहा है। सेंट जेवियर्स स्कूल सिरसा के प्रिंसिपल रेव. फादर सेल्वराज पीटर ने वान्या और भूमि को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि वान्या और भूमि का प्रदर्शन उनके कठोर परिश्रम और स्कूल की युवा प्रतिभाओं को पोषित करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

वान्या और भूमि की स्वर्ण पदक जीत स्कूल और समुदाय के लिए गर्व का क्षण है और उनकी उपलब्धियां निसंदेह कई युवा खिलाडिय़ों को उनके नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित करेंगी।