बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर राजकुमार ने बताया कि यह अभियान 27 नवंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत सोमवार को शिक्षा विभाग, सीडीएलयू, सिरसा के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के प्रति जागरूकता फैलाना तथा इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक संकल्प को मजबूत करना है।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षण स्टाफ, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वक्ताओं ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा, कानून और सामाजिक जागरूकता की भूमिका को रेखांकित किया। प्रतिभागियों ने बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने का संकल्प भी लिया।
