home page

Vegetable Price Hike: हरियाणा में आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, महंगाई से बिगड़ा लोगों के घर का बजट

 | 
 Vegetable Price Hike: हरियाणा में आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, महंगाई से बिगड़ा लोगों के घर का बजट 
Vegetable Price Hike: हरियाणा में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे है। बरसात के आते ही भीषण गर्मी से राहत तो मिली लेकिन सब्जियों के दामों ने एक बार फिर आम लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। हर साल की तरह इस साल भी बरसात के मौसम में सब्जियों के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। 

एक हफ्ते पहले 20रुपये किलो मिलने वाला टमाटर आज 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इतना ही नहीं बल्कि प्याज, आलू, भिंडी, गोभी और अन्य सब्जियों के दामों में भी 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। इसके अलावा फलों के दामों में भी भारी उछाल देखने को मिला है। 

सब्जी मंडी में विक्रेताओं अनुसार अगले 20 दिनों तक टमाटर के दाम में कोई कमी नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि टमाटर महाराष्ट्र से आता है। यहां टमाटर की पैदावार नहीं होती। हर साल बारिश के मौसम में बाहर से आने वाले टमाटर की सप्लाई बंद हो जाती है। 

ऐसे में टमाटर के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है। टमाटर ही नहीं आलु, प्याज और अन्य सब्जियों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है। जिससे लोगों के बजट बिगड़ गया है। आम लोगों को अब महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।