हरियाणा के सिरसा में जट्ट भाईचारा वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा इस दिन बांटे जाएंगे सब्जियों के बीज: हरदेव सिंह भुल्लर

हरियाणा के सिरसा मेंं जट्ट भाईचारा वेल्फेयर एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग प्रधान हरदेव सिंह भुल्लर की अध्यक्षता में निजी होटल में हुई जिसमें सचिव बच्चन सिंह ढींडसा, खजांची बलवीर सिंह भिंडर सहित मैंबर छिद्रपाल सिंह, परमजीत सिंह, सर्वपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह, संत प्रकाश सिंह, जसजीत सिंह, नवदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरजंट सिंह, हरविंदर सिंह, उदय सिंह, दर्शन सिंह, अमरीक सिंह, रविंदर सिंह, हरदीप सिंह सरकारिया, लखविंदर सिंह, इदरान सिंह, मु तार सिंह, जसपाल सिंह, बलविंदर सिंह मौजूद रहे।
मीटिंग की शुरुआत में भाईचारा के पारिवारिक सदस्यों के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। हरदेव सिंह भुल्लर ने कहा कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट में जट्ट भाईचारा की ओर से स्टॉल लगाकर सब्जियों के बीज नि:शुल्क बांटे जाएंगे।
इस दौरान बच्चन सिंह ढींडसा ने कहा कि हर छमाही की तरह 29 मार्च को अमावस वाले दिन गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में भी सब्जियों के बीज नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। हरदीप सिंह सरकारिया ने कहा कि हमारे स्लोगन घर दी सब्जी घर दा दूध/तहत सब्जियों के बीज वितरित करने का उद्देश्य यह है कि हर किसान अपने खेत में अपने घर के लिए हरी सब्जी जरूर लगाएं और साथ ही शुद्ध दूध के लिए पशुपालन भी अति आवश्यक है खजांची बलवीर सिंह भिंडर ने जट्ट भाईचारे की टेलीफोन डायरेक्टरी बनाने के लिए सभी मेंबरों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही टेलीफोन डायरेक्टरी बनाई जाएगी।
जट्ट भाईचारा के सीनियर मेंबर गुरविंदर सिंह घु मन की पुस्तक किसान नाल जहान का विमोचन किया गया। यह पुस्तक हिंदी अंग्रेजी व पंजाबी तीनों भाषाओं में प्रकाशित करवाई गई है। इस पुस्तक के माध्यम से गुरविंद्र सिंह घु मन ने किसानों की मौजूदा स्थिति की चिंता जताते हुए कहा कि किसानी में सुधार की बहुत जरूरत है। भाईचारा के सभी सदस्यों ने पुस्तक के लिए गुरविंद्र सिंह घु मन का धन्यवाद किया। संत प्रकाश सिंह व दर्शन सिंह ने मीटिंग में पहुंचे सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।