गोगामेडी मेले में साहिवाल गाय की चैंपियनशिप में विक्रम छानी बड़ी की गाय प्रथम, मुर्रा नस्ल में रामधन भिरानी की भेंस प्रथम, घोड़ी नस्ल और ऊंट नृत्य चैंपियनशिप में दिखा दमखम
HARYANA की सीमा से सटे राजस्थान के गोगामेड़ी मेला में पशुपालन विभाग एवं दुग्ध डेरी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पशुओं की चैंपियनशिप आयोजित की गई। जिसमें HARYANA, राजस्थान, पंजाब सहित देश के कई प्रदेशों के पशुपालकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस चैंपियनशिप में ऊंट नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान साहिवाल गाय नस्ल ,मुर्रा भैंस नस्ल और ऊंट सवारी प्रतियोगिता हुई।
इन पशुओं की प्रतियोगिता हुई
साहिवाल गाय चैंपियनशिप में प्रथम स्थान विक्रम छानी बड़ी, द्वितीय स्थान हेमंत नोहर जबकि तृतीय स्थान देवेंद्र कनवानी रावतसर ने प्राप्त किया, वहीं भैंस की मुर्रा नस्ल में प्रथम स्थान रामधन भिरानी ,द्वितीय स्थान राजेंद्र महेरिया खारिया जबकि तृतीय स्थान सुरेंद्र खिचड़ रामगढ़ ने प्राप्त किया. वहीं ऊंट सवारी प्रतियोगिता में राजेश जाट रामगढ ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान मेमून मंदरपुरा जबकि तृतीय स्थान हंसराज मोडी सिरसा ने प्राप्त किया द्य
घोड़ी नस्ल और ऊंट नृत्य चैंपियनशिप
संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग Joint Director Animal Husbandry Department के डॉ. हरीश गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर के निदेशन में पशुपालन विभाग एवं गंगमूल(सरस) डेयरी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गोगामेड़ी में हुई पशुओं की चैंपियनशिप घोड़ी नस्ल एवं ऊंट नृत्य प्रतियोगिता हुई जिसमें घोड़ी नस्ल में संजीव कुमार पीरकामडिया पहले, मोहनसिंह पन्नीवाली दूसरे जबकि सुभाष रामपुर तीसरे स्थान पर रहे. ऊंट नृत्य चैंपियनशिप में पहले स्थान पर प्रवीण जसूसर , दूसरे स्थान पर विजेंद्र सीकर जबकि सुलाना झुंझुनू के सुभाष तृतीय स्थान पर रहे द्य
पशुपालकों को किया सम्मानित
घोड़ी, गाय और भैंस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले पशुपालकों को 11हजार, 51सो और 2 सो रु , ऊंट डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए 21हजार द्वितीय स्थान के लिए 11हजार जबकि तृतीय 51, ऊंट की सवारी में प्रथम स्थान पर 84 सो ,द्वितीय स्थान पर आने वाले को 44 सो और तृतीय स्थान के लिए 2 हजार रु. और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया द्य इसके अलावा पांच पांच पशुपालकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया,
पुरस्कार वितरण में नगद राशि का वितरण सरस डेयरी हनुमानगढ़ व पशुपालन विभाग द्वारा किया गया द्य
मेले में ऊंट नृत्य एवं घोड़ी प्रजनन योग्य चैंपियनशिप का रोमांच
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक Joint Director Animal Husbandry Department डॉ. हरीश गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में हुई इस प्रतियोगिता में पशुपालकों ने खूब उत्साह दिखाया द्य निर्णायक मंडल में टांडिया यूनिवर्सिटी श्रीगंगानगर के पशुपालन विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र बुडानिया रहे. इस अवसर पर मेला मजिस्ट्रेट पंकज गढ़वाल ने पुरस्कार वितरित करते हुए पशु पालकों को शुभकामनाएं दी, जिला पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, सरस डेयरी के प्रबंध निदेशक अग्रसेन सहारन, डॉ. जान मोहम्मद ,अभिजीत कूकना,भीमसेन मिश्रा , डॉ. आरके शर्मा, डॉ. विकाश,सोनूसिंह साहिवाल प्रोजेक्ट ,डॉ. राजेश खीचड़ , डॉ.राजाराम गोदारा डॉ. रामकृष्ण बनिडिया , डॉ.अनिल कुमार घोड़ेला,नरेश सैनी, रमन चाहर आदि के बड़ी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे द्य मेले में ऊंट नृत्य एवं घोड़ी प्रजनन योग्य प्रतियोगिता का रोमांच देखते ही बन रहा था द्य