home page

गांव अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण कुमार ने नववर्ष के दिन युवाओं को नशे के खिलाफ दिया ये संदेश

 | 
Village Arnianwali's Sarpanch Krishna Kumar gave this message to the youth against drug addiction on New Year's Day
mahendra india news, new delhi

गांव अरनियांवाली के सरपंच कृष्ण कुमार खोथ ने वीरवार को नशे के खिलाफ गांव मेंं अनोखी मुहिम चलाई। उन्होंने गांव में स्टाल लगाकर युवाओं को दूध पिलाया। इसी के साथ नशा न करने की शपथ भी दिलाई। सरपंच कृष्ण कुमार खोथ ने कहा कि युवा वर्ग ही राष्ट्र के निर्माता होते हंै। इसलिए युवा वर्ग को अपनी मेहनत, लग्न, एकाग्रता से अपना भविष्य उज्जवल बनाने का प्रयास करना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए। 


नशा नाश का मुख्य द्वार है। नशे का शिकार व्यक्ति समाज व परिवार से कट जाता है और उसका जीवन अंधकारमय हो जाता है। इसलिए अभिभावकों को भी चाहिए कि वो अपने बच्चों की समय-समय पर देखभाल करते रहें कि वो किसी गलत संगत में तो नहीं पड़ गए हंै, वो नशे का शिकार तो नहीं हो गए हंै।