home page

नाथूसरी कलां से माखोसरानी रोड पर बिछाई जा रही नई बिजली लाइन पर ग्रामीणों को एतराज, निगम के अधिकारियों को दी शिकायत

 | 
Villagers object to the new power line being laid on Nathusari Kalan to Makhosrani Road, complain to corporation officials
mahendra india news, new delhi

चौपटा क्षेत्र के गांव नाथूसरी कलां से माखोसरानी रोड पर बिछाई जा रही नई बिजली लाइन पर गांव नाथूसरी कलां के ग्रामीणों में रोष है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने बिजली निगम के नाथूसरी कलां बिजली घर के एसडीओ को ग्रामीणों ने शिकायत दी है। ग्रामीणों ने नई लाइन बिछा कर पहले से चल रही पुरानी लाइन को डबल करने करने की मांग की है।

 

गांव निवासी ग्रामीण सुरेंद्र, राममुर्ति, गुलजारी, रामरतन, राजकुमार, विजय कुमार, नरेंद्र कुमार, जयपाल, सुरेश कुमार व रविंद्र कुमार ने बताया कि बिजली निगम द्वारा गांव नाथूसरी कलां से माखोसरानी रोड पर नई बिजली लाइन बिछाई जा रही है। जो कि सरासर गलत है। क्योंकि पहले ही रोड के साथ दो लाइन ३३ केवी व 33 केवी लाइन चल रही है। जिसके कारण हमारी जमीन रूकी हुई है। इसलिए जो नई ३३ केवी लाइन उसे पहले चल रही लाइन से जोड़ा जा सकता है। ताकि नए पोल न लगाए जा सके। 

ग्रामीणों ने कहा कि जो नई लाइन डाली जा रही हैख्, उससे सरकारी राशि का दुरप्रयोग किया जा रहा है और विभाग ठेकेदारों से कमीशन वसूल कर रहा है। इसलिए किसानों की मांग पूरी की जाए। अगर मांग जल्द ही पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।