नाथूसरी कलां से माखोसरानी रोड पर बिछाई जा रही नई बिजली लाइन पर ग्रामीणों को एतराज, निगम के अधिकारियों को दी शिकायत
चौपटा क्षेत्र के गांव नाथूसरी कलां से माखोसरानी रोड पर बिछाई जा रही नई बिजली लाइन पर गांव नाथूसरी कलां के ग्रामीणों में रोष है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने बिजली निगम के नाथूसरी कलां बिजली घर के एसडीओ को ग्रामीणों ने शिकायत दी है। ग्रामीणों ने नई लाइन बिछा कर पहले से चल रही पुरानी लाइन को डबल करने करने की मांग की है।
गांव निवासी ग्रामीण सुरेंद्र, राममुर्ति, गुलजारी, रामरतन, राजकुमार, विजय कुमार, नरेंद्र कुमार, जयपाल, सुरेश कुमार व रविंद्र कुमार ने बताया कि बिजली निगम द्वारा गांव नाथूसरी कलां से माखोसरानी रोड पर नई बिजली लाइन बिछाई जा रही है। जो कि सरासर गलत है। क्योंकि पहले ही रोड के साथ दो लाइन ३३ केवी व 33 केवी लाइन चल रही है। जिसके कारण हमारी जमीन रूकी हुई है। इसलिए जो नई ३३ केवी लाइन उसे पहले चल रही लाइन से जोड़ा जा सकता है। ताकि नए पोल न लगाए जा सके।
ग्रामीणों ने कहा कि जो नई लाइन डाली जा रही हैख्, उससे सरकारी राशि का दुरप्रयोग किया जा रहा है और विभाग ठेकेदारों से कमीशन वसूल कर रहा है। इसलिए किसानों की मांग पूरी की जाए। अगर मांग जल्द ही पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
