home page

CDLU SIRSA के यूआईटीडीसी भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

 | 
Voluntary Blood Donation Camp at UITDC Building of CDLU SIRSA

mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के यूआईटीडीसी भवन में वीरवार को युथ रेड क्रॉस, एनएसएस सेल एवं एचकेआरएनएल नॉन-टीचिंग संघ (भारतीय मजदूर संघ) के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं युवाओं ने रक्तदान किया। 47 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने शिविर के सफल आयोजन पर युथ रेड क्रॉस के कोऑर्डिनेटर डॉ रोहतास एवं नॉन-टीचिंग संघ को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रक्तदान शिविर समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाते हैं तथा जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


कुलगुरु ने रक्तदाताओं के इस मानवीय योगदान की सराहना करते हुए प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम का समापन सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जीवन ठाकुर प्रदेश सदस्य भारतीय मजदूर संघ, चरणजीत वर्मा जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ, पर्यावरण सलाहकार मितरसेन, रणबीर बांगड़वा प्रदेश संयोजक नॉन टीचिंग कर्मचारी संघ हरियाणा, विश्वविद्यालय बीएमएस अध्यक्ष जगदीश लुना, उपाध्यक्ष दारा सिंह, सचिव सुनील गोदारा, सह सचिव सावित्री, दिलीप, अमन कंबोज, कुलदीप खटक, मुकेश वर्मा, अशोक आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now