home page

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों में आज ऐसा रहेगा मौसम, अलर्ट

 | 
Weather alert in Haryana, Punjab, Rajasthan and other states today

mahendra india news, new delhi
मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में आज रविवार यानि 28 दिसंबर को भी बदलाव देखने को मिलेगार्। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है। इनमें से अधिकतर प्रदेशों में बहुत घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार असम और मेघालय के साथ-साथ बिहार, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने उत्तर राजस्थान और झारखंड के कुछ इलाकों में 28 दिसंबर को शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है

हरियाणा पंजाब में मौसम?
हरियाणा व पंजाब के अधिकांश एरिया में कड़ाके की ठंड जारी है। कई एरिया में घना कोहरा देखा जा रहा है। मौसम विभाग की के मुताबिक ठंड का असर बढ़ेगा।

कश्मीर में मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आसमान साफ होने के कारण कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, इससे पूरी घाटी में रात का पारा शून्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घाटी में नववर्ष के आसपास बरसात और बर्फबारी का एक और दौर शुरू होने की संभावना है।

राजस्थान में कैसा रहेगा तापमान?
राजस्थान में रविवार के दिन कहीं-कहीं कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि इस दौरान न्यूनतम तापमान करौली में 3.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 3.4 डिग्री, अंता में 4.5 डिग्री, दौसा में 4.7 डिग्री रहने की उम्मीद है।