home page

5 जनवरी 2026 का मौसम: मौसम होगा खराब, हरियाणा, DELHI-NCR, यूपी, पंजाब, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों में ऐसा रहेगा मौसम

 | 
Weather for January 5, 2026: Bad weather will occur in Haryana, Delhi-NCR, Uttar Pradesh, Punjab, Rajasthan, and other states
mahendra india news, new delhi

मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देख्खने को मिल रहा है। रविवार को सुबह हल्की धुंध के साथ ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिससे तापमान में गिरावत बनी रही। दोपहर के समय हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन हवाओं के चलते ठंड से कोई खास राहत नहीं मिल सकी। मौसम में कल सोमवार यानि 5 जनवरी को भी बदलाव रहेगा। 

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली और उसके आसपास इलाकों में धुंध छाई रहेगी। धूप के दर्शन मुश्किल हैं। वहीं, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान समेत पूरा उत्तर-भारत सोमवार को भी भयंकर शीतलहर की चपेट में रहेगा। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में अभी और बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई हैं।


जन जीवन अस्त व्यस्त 
मौसम में बर्फीली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। पहाड़ी इलाकों में हल्की बरसात और बर्फबारी का अनुमान है, जबकि दक्षिण देश के कुछ प्रदेशों में बरसात की संभावना है। िदल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बिगडऩे और ठंड का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में भीषण ठंड, कोहरे और शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है, जिससे यातायात सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।

WhatsApp Group Join Now


पहाड़ी प्रदेशों में भयंकर ठंड का प्रकोप
देश के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में शीतलहर, कोहरे और बर्फबारी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। इन राज्यों में ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण सडक़ों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है।


इन प्रदेशों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में अगले 5 दिनों तक भीषण शीतलहर और घने कोहरे का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि बर्फीली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आएगी।