home page

13 जनवरी, 2026 का मौसम पूर्वानुमान : बदलेगा मौसम, इन प्रदेशों में होगी झमाझम बरसात

 | 
Weather forecast for January 13, 2026: Weather will change, these regions will experience heavy rain
mahendra india news, new delhi

मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में लोहड़ी के दिन यानि 13 जनवरी, 2026 को भी बदलाव रहेगा। मौसम विभाग ने कोहरे का येलो अलर्ट घोषित किया है। पहाड़ी इलाकों में भी भीषण ठंड जारी है। 


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तमिलनाडु के दक्षिणी तट और उससे सटे मन्नार की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।त्तर-पूर्व भारत के ऊपर उप-उष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम सक्रिय है, जिसमें औसतन 100 नॉट की तेज़ हवाएँ समुद्र तल से लगभग 12.6 किमी की ऊँचाई पर चल रही हैं।


एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में ट्रफ के रूप में मौजूद है, जिसका अक्ष समुद्र तल से लगभग 5.8 किमी की ऊँचाई पर 23 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में लगभग 60 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ फैला हुआ है। 15 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की ओर बढऩे की संभावना है।

मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप और केरल में हल्की बारिश की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के ऊपरी इलाकों में छिटपुट हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में घने कोहरे की संभावना बनी हुई है।

WhatsApp Group Join Now