home page

17 जनवरी, 2026 का मौसम पूर्वानुमान: हरियाणा, पंजाब समेत अन्य प्रदेशों में ऐसा रहेगा मौसम, अलर्ट

 | 
Weather forecast for January 17, 2026: Weather will be like this in Haryana, Punjab and other states, alert
mahendra india news, new delhi

मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में अगले 24 घंटों के दौरान हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है। 17 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, तथा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में कोल्ड वेव की स्थिति बन सकती है।

देश के तमिलनाडु, पुडुचेरी व कराईकल, केरल व माहे, तथा तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के आसपास के इलाकों में उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश के समाप्त होने के लिए हालात अनुकूल होते जा रहे हैं।


उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर सक्रिय है, जिसकी कोर पवन गति करीबन 125 नॉट है और यह औसत समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊँचाई पर बह रही है।एक नया पश्चिमी विक्षोभ 19 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।


लक्षद्वीप और केरल तट के पास दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।


मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, 16 से 20 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ़्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now


18 से 20 जनवरी के बीच पंजाब के कुछ हिस्सों में तथा 19 से 20 जनवरी के दौरान हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में छिटपुट बारिश संभव है।


17 जनवरी तक उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं 21 जनवरी तक इन राज्यों के कुछ स्थानों पर घना कोहरा बना रह सकता है।