21 जनवरी, 2026 का मौसम, पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, इन प्रदेशों में होगी बरसात
मौसम में एक बार फिर से बुधवार को यानि 21 जनवरी, 2026 को बदलाव होने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पंजाब के ऊपर औसत समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर की ऊँचाई पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है।
इससे जुड़ा प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है। दो तीव्र पश्चिमी विक्षोभ एक के बाद एक 21 जनवरी की रात से पश्चिमी हिमालय और उससे सटे उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर औसत समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊँचाई पर करीबन 130 नॉट की रफ्तार से प्रवाहित हो रही है।
मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, 20 जनवरी और 21 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 22 से 24 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
22 और 23 जनवरी को कश्मीर घाटी में कहीं-कहीं भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के ऊँचे इलाकों में भी भारी बर्फबारी की संभावना है। 22 से 25 जनवरी के बीच पंजाब में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
22 से 25 जनवरी के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तथा 22 और 23 जनवरी को राजस्थान में एक-दो स्थानों पर से लेकर कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। पंजाब के कुछ हिस्सों में सुबह और रात के समय घना कोहरा बने रहने की संभावना है।
