हरियाणा में आज फिर से बदलेगा मौसम, दो दिन झमाझम बरसात की संभावना
हरियाणा के अंदर सोमवार रात्रि को बदलाव देखने को मिलेगा। इससे कई जगह पर बरसात हुई। आज मंगलवार को भी कई स्थानों पर झमाझम बरसात होने की उम्मीद है। मौसम आने वाले दिनों में मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से 31 अगस्त तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना व्यक्त की गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से प्रदेश के अनेक जिलों में बूंदाबांदी और मध्यम वर्षा की संभावना व्यक्त की थी प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 अगस्त से मानसून सक्रिय होने की संभावना है। पलवल, फरीदाबाद, मेवात व रेवाड़ी में तेज वर्षा की संभावना है।
इसी के साथ ही 28 अगस्त को कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात पलवल व रेवाड़ी में तेज वर्षा की संभावना जताई है। कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अनुसार बारिश की गतिविधियां में वृद्धि होने की संभावना है। जिससे राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 27 अगस्त देर रात्रि से 30 अगस्त के दौरान बीच बीच में हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट होने तथा वातावरण में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है।
डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार