6 सितंबर 2025 का मौसम : आज इन प्रदेशों में भारी बरसात की चेतावनी, जानिए मौसम की ताजा रिपोर्ट
मानसून की बरसात जगह जगह हो रही है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आज शनिवार 6 सितंबर 2025 को भी हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि राजस्थान और गुजरात में अत्यधिक भारी बरसात की संभावना है।
दिल्ली में आज मौसम कैसा रहेगा
दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा में 6 सितंबर को भी मध्यम से लेकर भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान सतर्क रहने के लिए लोगों को कहा गया है।
यूपी में मौसम कैसा रहेगा
यूपी में 6 सितंबर को लोगों को बरसात से राहत मिल जाएगी। हालांकि, दिल्ली से सटे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। लेकिन 10 और 11 तारीख को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में 6 सितंबर को बारिश की संभावना न के बराबर है। उत्तरी इलाके में हल्की बरसात की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून का प्रभाव प्रदेश में कमजोर पड़ा हुआ है। लेकिन 11 से 18 सितंबर के बीच कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान और गुजरात में कैसा रहेगा
6-7 सितंबर के दौरान गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा और 6 और 7 सितंबर को सौराष्ट्र एवं कच्छ में भारी वर्षा (≥ 30 सेमी) होने की संभावना है।
पंजाब में 6 सितंबर को बारिश से राहत मिलेगी। हालांकि, बाढ़ के चलते लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही हैं। बचाव-अभियान यहां जारी है।
