home page

20 जनवरी 2026 का मौसम : मौसम में बड़ा बदलाव, इन प्रदेशों में होगी बरसात, जानें अपडेट

 | 
Weather of January 20, 2026: Major change in weather, it will rain in these states, know the update
mahendra india news, new delhi

मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में कल मंगलवार यानि 20 जनवरी को भी बदलाव रहेगा। मौसम में वैसे देखे तो दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 22 और 23 जनवरी को बारिश के साथ ही ठंड का प्रकोप और बढ़ जाएगा।

 पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिनों में सर्दी में और ज्यादा इजाफा होगा। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई हैं।


राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच अगले हफ्ते कुछ इलाकों में बरसात होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 

WhatsApp Group Join Now


बेंगलुरु में सुबह-सुबह हुई बारिश ने लोगों को चौंका दिया हालांकि आईएमडी ने न केवल राज्य की राजधानी में बल्कि दक्षिण कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों और मलनाड क्षेत्रों में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कर्नाटक प्राकृतिक आपदा प्रबंधन केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने भी ‘एक्स’ पर प्रदेश में बरसात का अलर्ट जारी किया है।