home page

8 अक्टूबर 2025 का मौसम : आज भी मौसम रहेगा खराब, इन प्रदेशों में होगी बरसात, अलर्ट

 | 
Weather of October 8, 2025: The weather will remain bad today as well, it will rain in these states, alert
mahendra india news, new delhi

हरियाणा समेत कई प्रदेशों में पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 8 अक्टूबर 2025 को भी मौसम खराब रहेगा। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों में 24 घंटों से बरसात का सिलसिला जारी है। 


मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण प्रायद्वीपीय देश में अगले 5 से 6 दिनों तक बरसात की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और रायलसीमा में कई स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है।


दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। जो कि 9 और 10 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा। यूपी प्रदेश में 8 अक्टूबर से ही गर्मी बढ़ना शुरू हो जाएगी, जिसका असर 12 अक्टूबर तक रहेगा। अब मानसून भी धीरे-धीरे वापस जाने वाला है

WhatsApp Group Join Now

बिहार में 7 और 8 अक्टूबर को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बरसात और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है।