home page

31 दिसंबर 2025 का मौसम : साल के आखिर दिन कई प्रदेशों में बरसात का अलर्ट, बदलेगा मौसम

 | 
Weather on December 31, 2025: Rain alert in many states on the last day of the year, weather will change
mahendra india news, new delhi

मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में बुधवार यानि 31 दिसंबर 2025 को भी बदलाव रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ एरिया व ओडिशा में 31 तक और हिमाचल प्रदेश में एक जनवरी से 03 जनवरी 2026 के दौरान शीतलहर चलने की बहुत ज़्यादा संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब और यूपी में कुछ जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा छाने की बहुत ज़्यादा संभावना है. 

अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने की बहुत ज़्यादा संभावना है. बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति रहने की बहुत ज़्यादा संभावना है। 

मौसम विभाग के बुधवार से 02 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश और बर्फबारी के संकेत हैं. 30 दिसंबर से 02 जनवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर मध्यम बरसात या बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में, 01 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 29-31 दिसंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 

WhatsApp Group Join Now


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसकी धुरी समुद्र तल से करीबन 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर 54 डिग्री पूर्व देशांतर के आसपास, 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में बनी हुई है।

सब-ट्रॉपिकल वेस्टर्ली जेट स्ट्रीम दिल्ली और आसपास के इलाकों पर प्रभावी है, जिसमें लगभग 140 नॉट की तेज हवाएं समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर चल रही हैं। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण उत्तर केरल और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 से 4.5 किमी की ऊंचाई के बीच बना हुआ है।


मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में छिटपुट से व्यापक बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसी अवधि में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।


31 दिसंबर से 1 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है। 31 दिसंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बरसात और गरज-चमक हो सकती है।