हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में बदलेगा मौसम, शीतलहर के बीच आज 3 प्रदेशों में बरसात का अलर्ट
mahendra india news, new delhi
मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अलर्ट ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ाकर रख दी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज रविवार यानी 11 जनवरी 2026 को तीन राज्यों में एक बार फिर से बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से इस दौरान बेहद सावधान रहने के लिए कहा गया है।
25 जिलों में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी से उत्तर भारत के 25 जिलों में ठंड बढऩे वाली है। जिन जिलों में तापमान कम होने वाला है, उनमें यूपी का गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, झांसी, रायबरेली, आगरा, मथुरा, टुंडला और अलीगढ़ शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली में भी कल से ठंड बढ़ जाएगी। पंजाब के अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, पटियाला, जालंधर, फिरोजपुर और बठिंडा में कड़ाके की ठंड पडऩे वाली है। हरियाणा की बात करें तो यहां के सोनीपत, पानीपत और गुरुग्राम में ठंड कहर बरपाएगी। हिमाचल के शिमला, मनाली, धर्मशाला और बिलासपुर में तापमान 5 डिग्री से नीचे रहेगा।
दिल्ली एनसीआर में मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली में 11 जनवरी को सुबह में शीतलहर देखने को मिल सकती है। हवा की रफ्तार 5 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है। वहीं, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के चलते सावधान होकर वाहन चलाने की जरूरत है
यूपी में मौसम
यूपी में 11 जनवरी को ठंड का सितम और बढऩे वाला है। तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट की संभावना है। जिन जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है, उनमें प्रयागराज,अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और गाजियाबाद शामिल हैं।
उत्तराखंड में मौसम
उत्तराखंड में मौसम बिगडऩे की चेतावनी जारी की गई है। कई शहरों में तापमान गिरने की संभावना है। हरिद्वार, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग में ठंड बढऩे की चेतावनी है।
हिमाचल में मौसम
हिमाचल प्रदेश में 11 जनवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी है। किन्नौर, मनाली, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और शिमला की ऊंची पहाडय़िों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। मनाली में अधिकतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान -16 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
राजस्थान में कल मौसम कैसा रहेगा
राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है। जयपुर, दौसा, अलवर, नागौर, जैसलमेर, पिलानी, लूणकरणसर में तापमान 5 डिग्री से कम रहेगा और तेज हवा के साथ शीतलहर चलेगी। जयपुर और उदयपुर के कुछ इलाकों में हल्की बरसात की भी संभावना है।
