Weather Update: इन राज्यों में बारिश के साथ होगी औलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
May 11, 2024, 11:46 IST
|
Weather Update: देश के कई राज्यों में अब भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। इसी को लेकर मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने मुताबिक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 12 मई को भारी बारिश हो सकती है। IMD ने अपने अलर्ट में विदर्भ, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में 12 मई को तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज तेज हवाओं के साथ ओले पड़ सकते हैं। इसके साथ ही इन राज्यों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। वही पश्मिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।