Weather Update: आज हरियाणा, पंजाब समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, देखें मौसम विभाग की नई अपडेट

आज मैदानी इलाकों में मौसमी हलचल होने वाली है। पंजाब में हल्की बारिश की संभावना है। दिन में मौसमी कार्यवाही बढ़ते हुए राजस्थान, पंजाब समेत दिल्ली और यूपी को कवर करेगी।
उत्तर भारत में यह बारिश का दौरा 5 जून से शुरु होकर 8 जून तक चलने वाला है। उसके बाद मौसम साफ रहेगा।
हरियाणा:
आज हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार, रोहतक, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुडगांव, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, मेवात जिले में दोपहर बाद या शाम के समय मेघगर्जन व आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश होगी। कुछ एक जगह तेज़ बारिश और ओले गिरने की भी सम्भावना है।
पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत जिले में मौसम आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद कुछ जगह हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां होगी।
राजस्थान:
आज राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़, उत्तर बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा व बारां जिले में मौसम लगभग साफ व आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। दोपहर बाद से कुछ एक जगह हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां होने की उम्मीद है।