home page

हरियाणा, पंजाब यूपी-दिल्ली समेत इन प्रदेशों में आज ऐसा रहेगा मौसम, अलर्ट

 | 
Weather will be like this today in these states including Haryana, Punjab, UP and Delhi, alert
mahendra india news, new delhi
मौसम मेें आज रविवार यानि 4 जनवरी 2026 को भी बदलाव बदलाव देखने को मिलेगा। वैसे देखे तो भारत के अधिकतर प्रदेशों में कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है। हिमालयी राज्यों में हो रही हल्की बर्फबारी और बारिश का लुत्फ उठाने के लिए सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है लेकिन स्थानीय लोगों के लिए यह मुसीबत साबित हो रही है। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले सात दिनों के लिए घने कोहरे, शीतलहर और शीतदिवस की चेतावनी जारी की है।

हरियाणा में मौसम पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 8 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। परंतु 5 व 6 जनवरी को बीच बीच में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर व उत्तरपश्चिमी शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान वातावरण में नमी होने से उत्तर व दक्षिणी हरियाणा में ज्यादातर स्थानों पर अलसुबह व देर रात्रि को गहरी धुंध व कोहरा रहने परंतु पश्चिमी हरियाणा में हल्की से मध्यम धुंध रहने की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है तथा हवाओं में हल्का बदलाव रहने तथा  हल्की से मध्यम गति से शीत हवाएं चलने की भी संभावना है ।

उत्तराखंड में मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तराखंड में 4 जनवरी, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान में 3 जनवरी, बिहार में 3 से 5 जनवरी के दौरान शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 7 जनवरी तक, पश्चिमी राजस्थान में 5-8 जनवरी और पूर्वी राजस्थान में 4-8 जनवरी के बीच शीतलहर का प्रकोप रहने की आशंका है।

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 जनवरी को राजधानी में धुंध के साथ घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान दिनभर लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा।



हिमाचल प्रदेश में मौसम?
हिमाचल प्रदेश के कई एरिया में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रहेगा। 6 जनवरी को कुछ स्थानों पर बरसात या बर्फबारी की संभावना है। जबकि 8 जनवरी तक कोहरे और ठंड का असर जारी रहेगा।