हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान में बदलेगा मौसम, चेतावनी, ऐसा होगा आगे मौसम
| Dec 13, 2025, 06:22 IST
mahendra india news, new delhi
मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में आज शनिवार यानि 13 दिसंबर 2025 को बदलाव रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, यूपी,बिहार, पंजाब-हरियाणा और उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम , जानिए मौसम की पूरी ताजा रिपोर्ट
पंजाब हरियाणा में चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के अनुसार 13 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, असम और मेघालय में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। वहीं 13 और 14 दिसंबर को सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
दिल्ली में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, एनसीआर में 13 दिसंबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह और शाम के समय सडक़ों पर हल्की धुंध छाई रहेगी।
यूपी में मौसम
यूपी में 13 से 15 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने बिहार में कई हिस्सों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है इस बीच सडक़ों पर सुबह और शाम के समय धुंध छाई रहेगी।
